कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार की नई उत्पाद नीति एक सितंबर से लागू होने जा रही है, जिसके तहत जिले की सभी 36 खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा। इन दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि जिले की 36 शराब दुकानों को 17 समूहों में विभाजित किया गया है। बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष (सितंबर 2025 से मार्च 2026) के लिए विभाग का राजस्व लक्ष्य Rs.73.57 करोड़ निर्धारित किया गया है। इसके लिए 17 समूहों में बंटी 36 दुकानों को लक्ष्य दिया गया है। लॉटरी से होगा दुकानदारों का चयन उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी दुकानों का आवंटन पारदर्श...