मधुबनी, अगस्त 16 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिले में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर मधुबनी पुलिस केंद्र में आयोजित मुख्य समारोह में जिला के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी। उन्होंने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी नई उंचाई छूने की ओर अग्रसर है। जिले में सभी क्षेत्रों में न्याय के साथ विकास हो रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। सड़क और बिजली के क्षेत्र में काफी तेज गति से काम हो रहा है। कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहे हैं। सात निश्चय योजना के तहत एक साथ कई विकास की योजनाएं संचालित हैं। जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने किसान, गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग...