नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने नई ईवी नीति को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नई पॉलिसी के तहत आवेदक को अगले साल में भारत के अंदर 4,150 करोड़ का निवेश करना होगा है। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनियों के लिए 50 फीसदी उत्पादन भारत में करना जरूरी होगा। नई योजना में 35,000 अमेरिका डॉलर तक की कार आयात करने की मंजूरी होगी। इसके लिए सीमा निर्धारित की गई है कि पांच साल तक 15 फीसदी के शुल्क पर आयात की अनुमति होगी। सोमवार को भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नई पॉलिसी को लेकर मीडिया के सामने जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कारों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना जारी की है। इस...