नई दिल्ली, अगस्त 2 -- होंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी आगामी 2, सितंबर को ग्लोबली अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाएगी। इसके लिए पहला टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है। टीजर में बाइक को भारी कैमोफ्लॉज में दिखाया गया है जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। हालांकि, इस नई बाइक के भारत आने की संभावना फिलहाल कम है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।दमदार होगा बाइक का इंजन टीजर को ध्यान से देखें तो यह बाइक पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए EV Fun कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती नजर आती है। कॉन्सेप्ट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मिड-साइज पेट्रोल बाइक के बराबर परफॉर्मेंस देगी। यानी इसकी ताकत लगभग 500cc बाइक जैसी हो सकती है। उम्मीद है कि इसका पावर आउटपुट करीब 50...