सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दिन महीनों में बदले और महीने साल में वक्त ने 365 दिनों का सफर पूरा किया। और अब एक जनवरी को वर्ष 2026 का नया सूरज, नयी आशा, नए संकल्प के साथ उगेगा। नए साल का पुरजोर स्वागत होगा और उम्र की कसौटी पर इस साल को यादगार बनाने की कोशिश भी होगी। नव वर्ष जिले के लिए अमन, शांति और समृद्धि का पैगाम लेकर आए इसी कामना के साथ हिन्दुस्‍तान टीम ने समस्‍त जिले वासियो को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए जिले के दोनों विधायक, डीसी, एसपी से नव वर्ष के लिए बातचीत की। विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने नव वर्ष के अवसर पर जिले में शांति और जिले के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प रहने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में सभी लोगो के सहयोग से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर जिले ...