फतेहपुर, मई 6 -- फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र में बसी नई आबादी के वाशिंदो को सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होने का इंतजार है। शहर के 34 वार्डों के सापेक्ष करीब आधा दर्जन से अधिक वार्डों में बसी नई आबादी को न तो चलने के लिए सुलभ मार्ग ही उपलब्ध हो पा रहा है न ही बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था। जिससे यहां पर निवास करने वालों को इन समस्याओं के समाधान का लंबे समय से इंतजार है। शहर के विभिन्न वार्डों में नई आबादी को बसा दिया गया जिन्हे परिसीमन के अनुसार मतदाता सूची में भी शामिल किया जा चुका है। बताते हैं कि आबूनगर, राधानगर, अहमदगंज, रेड्यया, ईसाइनपुरवा, झाऊपुर, बक्सपुर आदि वार्डों में नई आबादी सालों पहले बस चुकी है। लेकिन इस नई आबादी में निवास करने वाले लोगो को न तो अब तक पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था दी जा सकी है। न ही बिजली आद...