नई दिल्ली, मई 24 -- टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज को 6.89 लाख रुपए की एक्स-शोरूम का साथ लॉन्च किया है। न्यू अल्ट्रोज में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले डिजाइन चेंजेस और कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, हुंडई i20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी B2-सेगमेंट हैचबैक से है। खास बात ये है कि अब नई अल्ट्रोज में मारुति बलेनो की तुलना में 16 ज्यादा फीचर्स मिलते हें। इन फीचर्स की दम पर ये बलेनो को को सेगमेंट में तगड़ी पाइट दे सकती है। 1. स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैगदेश में इन दिनों सड़क सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिए जाने के साथ टाटा मोटर्स 2025 अल्ट्रोज में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग दे रही है। मारुति सुज़ुकी अपने मौजूदा लाइनअप को सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर रही है, जबकि 2025 बलेनो में अभी तक यह अहम सुरक्षा अ...