रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नईसराय के समीप पुराने एनएच - 33 पर एक दिन पूर्व गुमटी रखकर कब्जा का प्रयास हुआ। देखते ही देखते आसपास परिसर का पूरा भूखंड पर बांस - बल्ली के सहारे कब्जा का खेल शुरु हुआ। दुकान नुमा आकार देकर कब्जाधारियों ने करीब आधा दर्जन गुमटी लगाने की व्यवस्था कर ली। अगले दिन रविवार को इसकी सूचना नईसराय के स्थानीय लोगों को हुई। इसके बाद सुबह ही सैंकड़ों लोग जुट गए। पूरे प्रकरण का विरोध करते हुए हंगामा मचाना शुरु कर दिया गया। इस बीच कब्जाधारियों का काफी विरोध हुआ। सभी हरहाल में स्थापित गुमटी सहित सभी प्रकार के बांस बल्ली को हटाने की मांग करने लगे। अंतिम में स्थानीय लोगों की उग्र भीड़ ने खुद ही एकजुट होकर वहां से गुमटी हटा दिया। साथ ही समीप में लगे सभी बांस - बल्ली को उखाड़ फेंका। इस ...