रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्राचीन हनुमान मंदिर नईसराय बस्ती के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम हिन्दू समाज की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नरेश महतो और संचालन अरविंद जायसवाल ने किया। इस दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ। त्योहार के अवसर पर रामनवमी पूजा, झांकी के साथ भव्य जुलूस निकालने पर सहमति बनी। मंदिर समिति से जुड़े प्रत्येक घर के लिए 501 रुपए चंदा निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर समिति का गठन हुआ। जिसमें संरक्षक अरविंद जायसवाल, नरेश महतो, सूरज शर्मा, जनार्दन तिवारी और बालेश्वर ठाकुर चुने गए। साथ ही अध्यक्ष पवन करमाली, उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, सचिव प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, उप सचिव मुन्ना ठाकुर होंगे। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में टी...