मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- एक सप्ताह पूर्व मीरापुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के ईनामी कुख्यात बदमाश नईम के जनाजे में उसके परिवार व ससुराल वालों के बीच नईम का अंतिम बार मुंह दिखाने को लेकर मारपीट हो गई थी तथा हवा में पिस्टल लहराया गया था और तमंचे से फायरिंग भी हुई थी। उक्त मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। करीब एक सप्ताह पूर्व रविवार को मीरापुर थाने की भुम्मा पुलिस चौकी के निकट दिन दहाड़े पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी एक लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश नईम पुत्र युसुफ ढे़र हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को कुख्यात नईम का मीरापुर निवासी साला अकरम नईम का शव मीरापुर लेकर आया था, जहां मृतक नईम के सा...