शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहजहांपुर कॉर्पोरेट वॉरियर को 17 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। नईम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और कप्तान मनोज यादव की धारदार गेंदबाजी मैच का मुख्य आकर्षण रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेटरन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाए। टीम की ओर से नईम ने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं निज़ाकत ने 22 रन और इरफान ने 11 रन का योगदान दिया। कॉर्पोरेट वॉरियर की ओर से अनुज गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉर्पोरेट वॉरियर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। टीम के लिए अनुज गुप्ता ने सर्वाधिक 40 रन...