कोडरमा, नवम्बर 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नईटांड गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे धान की खलिहान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और खलिहान में रखा पुआल व धान पूरी तरह जलकर राख हो गया। खलिहान मोतीलाल साव का बताया जा रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने कुएं के पानी में मोटर लगाकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। बाद में बड़ी संख्या में लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक सारा अनाज और पुआल नष्ट हो चुका था। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सारांश जैन और पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी घटनाओं में सभी लोग तुरंत मिलकर आग बुझ...