कोडरमा, अगस्त 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत अंतर्गत नईटांड़ खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह की ओर से आयोजित फुटबॉल चैंपियन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उद्घाटन मैच धनबाद बनाम खूंटी की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि बीडीओ हुलास महतो ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इससे पहले अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मुकाबले में धनबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खूंटी को 3-0 से मात दी। पहले हाफ में धनबाद ने एक गोल कर बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में दो और गोल दागकर जीत अपने नाम की। मैच में रेफरी की भूमिका सूरज यादव, बालगोविन्द यादव और सोनू कुमार ने निभाई, जबकि उद्घोषक के रूप में बबलू यादव, यमुना यादव और हरिहर सिंह मौजूद रहे। अगला मैच 20 अ...