कोडरमा, नवम्बर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के नईटांड़ पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ प्रभातफेरी निकाली और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। टीम ने पंचायत क्षेत्र में मनरेगा, आम बागवानी सहित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कार्यस्थलों पर उपस्थित लाभुकों एवं कर्मियों से योजनाओं की प्रगति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के क्रम में प्रशिक्षण दल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी दौरा किया। विद्यालय परिसर में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिक्षकों स...