गिरडीह, फरवरी 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हरिला पंचायत के नईटांड़ कब्रिस्तान में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गयी। कब्रिस्तान में आगजनी की घटना से झाड़ी और पेड़-पौधा धू धूकर जलने लगे। हल्ला होने पर स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पानी मारकर और झाड़ी हटाकर काफी हद तक आग पर नियंत्रण कर लिया। इस बीच गिरिडीह शहर से अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गई और अग्निशामक दस्ता की टीम द्वारा पूरी तरह से आग पर नियंत्रण कर लिया गया। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर झाड़ी में फेंक देने से कब्रिस्तान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नईटांड़ का कब्रिस्तान बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क के बगल में स्थित है। कब्रिस्तान का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। कब्रिस्तान परिसर पेड़ पौधों और झाड़ियों से भरा ...