गाजीपुर, जून 2 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के मौसम में किसानों के खेतों को भी पानी की जरूरत है। लेकिन सरकारी नलकूप खराब पड़ा है। इसकी मरम्मत नहीं होने से किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही है। यही स्थिति रही तो धान की नर्सरी डालने में किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के नईकोट गांव सहित तमाम जगहों के नलकूप खराब होने की वजह से परेशान हैं। लोग विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। नईकोट प्रधान प्रतिनिधि पंधारी यादव ने बताया कि दो वर्ष से सरकारी नलकूप खराब पड़ा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान लालबहादुर यादव, मिथलेश दीक्षित, बाबूलाल यादव,भोला पाण्डेय ने बताया कि अगर नलकूप चालू हो जाए तो धान की नर्सरी डालने में सहूलियत मिले। नलकूप नहीं होने से महंगे डीजल खरीद कर पानी देना पड़ रहा है जिससे खेती महंग...