नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- भारतीय ऑटो बाजार के लिए नवंबर 2025 कई बड़े बदलाव लेकर आया। कुछ मॉडल्स ने ज़बरदस्त वापसी की, तो कुछ की रफ्तार धीमी पड़ गई। लेकिन, पिछले महीने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारत की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा कारों में से एक है। इस महीने की टॉप-15 लिस्ट में टाटा (Tata), मारुति (Maruti), हुंडई (Hyundai), किआ (Kia) और महिंद्रा (Mahindra) की कारें शामिल रहीं। खास बात यह रही कि मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) ने सबसे तेज मंथ-ऑन-मंथ ग्रोथ दर्ज की। आइए बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- डीजल कार बेचने में बादशाह बनी ये कंपनी, भारत में बिकने वाली हर दूसरी गाड़ी इसकीटाटा नेक्सन (Tata Nexon) बनी नंबर-1 कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) (ICE + EV) ने नवंबर में 22,000+ यूनिट्स की बिक्री के साथ ...