नई दिल्ली, जून 30 -- भारत में जब भी एक दमदार, भरोसेमंद और फैमिली SUV की बात होती है, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio-N) का नाम सबसे पहले आता है। जून 2022 में लॉन्च हुई यह SUV अब तीन साल की हो चुकी है और तब से लगातार भारतीय बाजार में छाई हुई है। इसने न सिर्फ पुराने स्कॉर्पियो की विरासत को आगे बढ़ाया, बल्कि एक नई पहचान भी बनाई। चलिए जानते हैं वो 5 बड़ी वजहें, जिनकी वजह से स्कॉर्पियो-N (Scorpio-N) आज भी भारत की सबसे पसंदीदा SUVs में से एक है। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी होगी शामिल1. दमदार रोड प्रेजेंस और टैंक जैसी डिजाइन स्कॉर्पियो-N (Scorpio-N) को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि ये साधारण SUV है। इसकी मस्कुलर बॉडी, उभरा हुआ बड़ा ग्रिल और ऊंचा बोनट इसे एक बोल्ड और रफ-टफ लुक देता है। LED हेडलाइट्स ...