नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजिशन हासिल कर लिया। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुल 16,197 नए खरीददार मिले। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।इतनी है कीमत बता दें कि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा को 15,150 ग्राहक मिले थे। भारतीय मार्केट में मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये शुरू होती है। यह कार पेट्रोल पर 20 किमी और सीएनजी पर 26 किमी से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। आइए जानते हैं इस द...