नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- रेनो डस्टर जल्द ही अपने थर्ड-जनरेशन फॉर्मेट में भारत में वापस आएगी। इसमें स्पोर्टी स्टाइलिंग, अपग्रेडेड इक्विपमेंट लिस्ट और नए पावरट्रेन ऑप्शन होंगे। इस बार, डस्टर के साथ निसान टेक्टन भी आएगी। पार्ट्स और पावरट्रेन शेयर करने के बावजूद, दोनों SUVs की स्टाइलिंग अलग-अलग होगी, जो अलग-अलग पसंद और जरूरतों को पूरा करेगी। लॉन्च से पहले इसके टेस्ट म्यूल को देखा जा चुका है। सफेद कैमो में टेस्ट म्यूल डस्टर है, जबकि नीले रंग में टेक्टन दिखी। इन फोटोज को भरत त्रिवेदी ने शेयर किया था। बता दें कि इन नई SUVs का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जो सेगमेंट में नंबर-1 कार भी है।ऐसी होंगी न्यू डस्टर और टेक्टन CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी, नई डस्टर और टेक्टन का बेसिक सिल्हूट एक जैसा है। टाइट-फिटिंग कैमो बेल्टलाइन, विंडो डिजाइन, हल्के ढलान...