नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत के टू-व्हीलर मार्केट ने सितंबर 2025 में गजब की रफ्तार पकड़ी है। इस महीने कुल 24.58 लाख बाइक और स्कूटर बिके, जो अगस्त के मुकाबले 14.37% ज्यादा और पिछले साल सितंबर 2024 की तुलना में 7.85% की ग्रोथ को दर्शाता है। त्योहारी सीजन की शुरुआत ग्रामीण इलाकों से बढ़ी डिमांड और नए लॉन्च ने इस ग्रोथ को और भी तेज बना दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट डील! दिवाली पर इस 7-सीटर पर आई Rs.1.42 लाख की छूटसितंबर 2025 में टू-व्हीलर बिक्री का हाल हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अब भी देश की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर होंडा (Honda) की बिक्री में गिरावट आई है। यह अकेली कंपनी रही, जिसकी YoY सेल्स घटी है, जबकि TVS और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने रिकॉर्डतो...