नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सितंबर 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कुल 5,68,164 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल सितंबर (5,38,852 यूनिट्स) की तुलना में 5.44% ज्यादा है। घरेलू बाजार (Domestic Sales) के बिक्री की बात करें तो होंडा ने भारत में 5,05,693 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के 4,91,678 यूनिट्स से लगभग 2.85% की बढ़त है। मार्केट में होंडा एक्टिवा की डिमांड सबसे ज्यादा है। आइए होंडा की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV पर टूटे लोग, ताबड़तोड़ 25,000 लोगों ने खरीदा; वेटिंग 10 हफ्तेकंपनी का एक्सपोर्ट कंपनी के एक्सपोर्ट (Exports) की बात करें तो विदेशी बाजार में भी कंपनी का जलवा देखने को मिला। होंडा के एक्सपोर्ट में 32% की उछाल देखने को मिली। पिछले महीने कंपनी का एक्स...