नई दिल्ली, मई 15 -- देश के अंदर मिडसाइड SUV सेगमेंट में किन मॉडल का दबदबा है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने इस सेगमेंट को टॉप करने का काम हुंडई क्रेटा ने किया। वैसे, क्रेटा ओवरऑल सेगमेंट में भी देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। ये लगातार दूसरा महीना है जब क्रेटा देश की सबसे पसंदीदा कार बनी है। क्रेटा को सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ भी मिली। इस सेगमेंट के टॉप-10 की लिस्ट में टाटा की 3 कार, महिंद्रा की 2 कार और हुंडई, मारुति, टोयोटा, किआ, फॉक्सवैगन की 1-1 कार शामिल रही। चलिए आपको इस सेगमेंट की टॉप-10 मॉडल के बारे में बताते हैं। टॉप-10 मिडसाइज SUV सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की अप्रैल 2025 में 17,016 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में ये आंकड़ा 15,447 यूनिट का था। यानी इसे 10% की ईयरली ग्रोथ मिली। महिंद्रा स्कॉर्पियो की अप्रैल ...