गंगापार, जुलाई 13 -- कोचिंग जा रही छात्रा को सूनसान स्थान देख बाइक सवार शोहदों ने आईलवयू बोलते हुए नंबर की मांग की। छात्रा मौके की नजाकत देख शोहदों को भीड़भाड़ वाले स्थान तक ले आई और साइकिल रोककर चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। रविवार को दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के बिगहनी गांव के पास कोचिंग जा रही छात्रा को सूनसान स्थान देखकर बाइक सवार शोहदों ने आईलवयू बोलते हुए उसका नंबर मांगा। छात्रा ने किसी तरह बाइक सवार शोहदों से पीछा छुड़ाते हुए उनको आगे आने को कहकर साइकिल आगे बढ़ा दी। रामनगर अस्पताल के सामने पहुंचते ही छात्रा ने साइकिल से उतर कर बाइक सवार शोहदों की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। छात्रा की पिटाई देख दुकानदारों की भीड़ जुटी और शोहदों की पिटाई करने लगे। इसी बीच बाइक सवार शोहदे मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। छात्रा द्वारा शोहदे की पिटाई देख जुट...