गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने जानकार के बार-बार फोन करने पर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उनके पिता को फोन कर धमकी दी और उनके फोन पर अश्लील वीडियो भेजने लगा। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के मूलनिवासी एक व्यक्ति विजयनगर थानाक्षेत्र में पत्नी, बेटे और 20 वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाके के ही रहने वाले यश राज से फरवरी 2025 में पहचान हुई थी। इसके बाद उसने घर आना-जाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी उनकी बेटी से फोन पर बात करता है। उनके कहने पर बेटी ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उन्हें फोन कर धमकी देने लगा। बेटी से बात न करने देने पर उसे बदनाम करने की बात कह रहा है। उ...