हाजीपुर, जून 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के अगरपुर गांव के जियाउद्दीन खान ने अपने स्कूटी का नंबर दूसरे के द्वारा बाइक पर लिखवाकर उपयोग करने का आरोप लगाते हुए लालगंज थाना में सनहा दर्ज कराया हैं। उन्होंने इस संबंध में लालगंज थाना को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई हैं। उन्होंने थाना को दिए गए आवेदन में लिखा हैं कि यातायात थाना मुज़फ्फरपुर द्वारा उन्हें मैसेज भेजा गया कि उनके गाड़ी के ऊपर फाइन किया गया हैं। जब उसका पता किया तो पाया कि कोई बाइक वाला उनके स्कूटी के नंबर का उपयोग कर रहा हैं। उन्होंने इसका परिवहन कार्यालय हाजीपुर से डिटेल निकलवाई। जिससे प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में कोई व्यक्ति जिस बाइक का उपयोग कर रहा हैं उस पर उनके स्कूटी का नंबर लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...