संभल, अप्रैल 29 -- यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में मिले अंकों को लेकर कुछ छात्र-छात्राएं नाखुश हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों से कहा है कि अगर आपको लगता है कि मेहनत के मुकाबले अंक कम मिले हैं, तो निराश मत होइए। 19 मई तक स्क्रूटनी के जरिए दोबारा कॉपी जांच कराकर अपना हक हासिल कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षार्थी upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रिंट निकालनी होगी और चालान की प्रति संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय भेजनी होगी। यूपी बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 19 मई के बाद या अधूरी जानकारी वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए बिना देरी के सही जानकारी के साथ फॉर्म भरें और भेजें। 500 रुपये में बदल सकते हैं अपने भविष्य का हिसाब संभल। प्र...