रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के सदर थाने की पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सप्ताहभर में पांच सौ गाड़ियों को चेक किया गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों से करीब 80 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। अभियान के दौरान सदर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना किया, जिन्होंने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर स्टीकर लगा रखा था। स्टीकर लगाने का उद्देश्य था कि शहर के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा में उनका नंबर प्लेट नहीं आए, जिससे उन्हें जुर्माना नहीं लगे। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने वालों पर ही जुर्माना किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...