भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के बेकसूर वाहन चालकों को भी ट्रैफिक नियम तोड़ने का चालान भेजा जा रहा है। चालान से बचने के लिए लोग अपने नंबर प्लेट की टेंपरिंग कर रहे हैं। अपने नंबर प्लेट पर टेप चिपकाकर संख्या को बदल रहे हैं। इसका खामियाजा दूसरे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट समेत ट्रिपल लोडिंग जैसे नियम को तोड़ने वाले साफ बच रहे हैं। जबकि घर पर बैठे लोगों को चालान पहुंच जा रहा है। ऐसा दो मामला बरारी हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले दो वाहन मालिकों के साथ हुआ। पीड़ितों के परिजन व मुरारका कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक चैतन्य प्रकाश ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रसिद्ध नाटक अंधेर नगरी जैसी हालत आजकल भागलपुर ट्रैफिक पुलिस की हो गई है। इस नाटक में राजा एक व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाता है, लेक...