फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कायमगंज, संवाददाता एसपी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए छह चोरी की बाइक बरामद की हैं। दोनों आरोपित कई बार जेल जा चुके हैं और विभिन्न जिलों में कई मुकदमों में वांछित थे। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह समेत पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाइक चोरी की फिराक में दो युवक क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पितौरा गांव स्थित तिराहे के पास दबि...