संभल, अक्टूबर 14 -- संभल में चल रही आयकर विभाग की बहुचर्चित छापेमारी पर अब धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को मीट कारोबारियों के ठिकानों पर जारी कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने बयान में सीधे राजनीतिक सरंक्षण की ओर इशारा किया। उन्होंने लिखा कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, वंदे मातरम नहीं बोलेंगे और तालिबान जैसी सोच का समर्थन करेंगे, उन पर छापेमारी होना स्वाभाविक है। आचार्य ने दावा किया कि संभल में चल रहे अवैध मीट कारोबार और टैक्स चोरी का लाभ केवल कारोबारी नहीं उठा रहे हैं, बल्कि स्थानीय राजनीति से जुड़े कुछ नेता भी इससे जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि संभल में नंबर दो का पैसा समाजवादी पार्टी के नेताओं...