शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित होने के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए है, उनको मेरी तरफ से बहुत बधाई और ऐसे बच्चे जोकि अपनी अपेक्षाओं पर खरे उतर नहीं पाए हैं, नंबर कम आ है। उन बच्चों से कहना चाहूंगा कि यह जो नंबर्स का गेम होता है, वह बहुत महत्वपूर्ण नहीं होता है। अगर आज से भी मेहनत शुरू कर देगे और आगे भी करेंगे तो जिंदगी में बहुत आगे बढ़ेंगे। बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि हाईस्कूल इंटर में फेल हो गये या नंबर कम पाए, लेकिन आज उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया है। कोई बच्चा, अभिवावक परेशान न हो, जिंदगी बहुत बड़ी है, जिंदगी बहुत बड़ी है, वह आगे भी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते...