नोएडा, अगस्त 20 -- नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16एफसी के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी के नतीजे रविवार शाम छह बजे जारी होंगे। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर नीलामी के नतीजे देख सकेंगे। बचे नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सोमवार से पंजीकरण शुरू होंगे। चार दिन पंजीकरण के बाद अगले तीन दिन तक नंबरों की नीलामी होगी। इसके बाद नतीजे जारी होंगे। वहीं, जितने नंबर बचेंगे उन्हें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वाहन मालिक बुक कर सकेंगे। दूसरी तरफ सीरीज के सामान्य पसंदीदा नंबर भी लोग बुक कर सकते हैं। इसमें दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। इन नंबरों को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर लोग बुक कर सकते हैं। लोग सीरीज शुरू होते ही ...