भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। छठ के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को विक्रमशिला एवं अंग एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट के लिए सुबह सात बजे से लोग लाइन में लग गए थे। एडीआरएम मालदा, शिव प्रसाद कुमार की निगरानी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाइन में लगे लोगों ट्रेनों के जनरल बोगियों में चढ़ाने के लिए नंबरिंग सिस्टम की गई थी। आरपीएफ द्वारा टिकटों पर दिए गए नंबर के आधार पर अंग और विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल कोच में चढ़ाए गए। हालांकि ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने से पिछले साल की अपेक्षा इस बार यात्रियों को राहत जरूर मिली। विक्रमशिला और अंग एक्सप्रेस में दो और जनरल कोच बढ़ाने से यात्रियों को सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ी। सभी को सीट मिल गई। विक्रमशिला एक्सप्रेस में छह जनरल कोच में छह सौ लोगों के बै...