संभल, अप्रैल 27 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के रझेड़ा सलेमपुर स्थित कपिल सिंघल की पुलिस द्वारा लगाए गए स्क्रैप फैक्ट्री से पुलिस ने नंबरी सामान की लिस्टिंग कर फैक्ट्री से निकालकर थाने ले आई। जिससे सामान को फैक्ट्री मालिक चोरी छिपे खुर्दबुर्द न कर सके। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। बता दें कि 18 अप्रैल को कैलादेवी थाना पुलिस ने कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री में छापेमारी में थी। जिसमें पुलिस को चोरी के वाहनों के काटे जाने के साक्ष्य मिले। पुलिस ने फैक्ट्री में तालाबंदी करते हुए मामले में कपिल सिंघल पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तीन दिन पूर्व कपिल ने फैक्ट्री में नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगा दिया। इस पर पुलिस ने विवेचना प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कपिल पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया। छापेमारी के दौरान मौके पर कोई सीसीटीवी नहीं ...