हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नंधौर नदी में खनन कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रहे डंपर मालिकों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया है। नोटिस का संज्ञान नहीं लेने पर 250 से ज्यादा डंपर मालिकों के अधूरे रजिस्ट्रेशन कैसिल हो जाएंगे। नंधौर में करीब 2600 खनन वाहन रजिस्टर हैं। इनमें से केवल 600 वाहन ही खनन कर रहे हैं। वहीं नंधौर के 6 गेटों पर आधे अधूरे रास्ते बने होने से खनन प्रक्रिया में दिक्कत पैदा हो रही है। वहीं 200 से ज्यादा वाहन मालिक ऐसे हैं जिन्होंने आधा अधूरा रजिस्ट्रेशन कराया है। इसकी वजह से भी खनन प्रक्रिया बाधित हो रही है। डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि नंधौर के गेटों में करीब 200 से ज्यादा वाहनों के आधे अधूरे रजिस्ट्रेशन हैं। इनके मालिकों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। खनन रास्ते को ठीक ...