हल्द्वानी, मार्च 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। एसडीएम परितोष वर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ नंधौर खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी में बाढ़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन चरणों में खनन किया जाए। यह ध्यान में रखा जाए इससे बाढ़ सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हो। एसडीएम परितोष वर्मा ने सिंचाई विभाग के ईई दिनेश रावत, एसडीओ तराई पूर्वी संतोष पंत समेत खनन प्रभारी व वन निगम के अधिकारियों की टीम के साथ नंधौर नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में नदी के ऊपरी क्षेत्र में खनन का कार्य किया जाए। करीब एक लाख घन मीटर खनन हो जाने के बाद दूसरे चरण में एक अप्रैल से डेढ़ किमी क्षेत्र के आगे खनन कार्य किया जाएगा। तीसरे व अंतिम चरण में कैलाश नदी के मुहाने पर खनन कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि पूरी नदी ...