हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नंधौर नदी में खनन कार्य में निष्क्रियता को देखते हुए जिला खनन समिति ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। समिति की हालिया बैठक में वन निगम ने लगभग 2000 ऐसे डंपरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का प्रस्ताव रखा, जो लंबे समय से खनन में सक्रिय नहीं हैं। इस कदम से नदी में खनन लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी और नए सिरे से वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। वर्तमान में नंधौर नदी के 6 गेटों पर खनन कार्य के लिए करीब 4000 से अधिक डंपर रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा वाहन पिछले दो साल से खनन कार्य में बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं। इन निष्क्रिय डंपरों के कारण खनन के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल साबित हो रहा है। समिति की बैठक में वन निगम के अधिकारियों ने 2000 खनन वाहनों के रजिस्ट्रेशन को निर...