हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नंधौर नदी के तेज कटाव से प्रभावित चोरगलिया क्षेत्र के गांवों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने शुक्रवार को सिंचाई, वन और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को नदी के चैनलाइजेशन और डायवर्जन कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि बस्तियों और खेतों को कटान से बचाया जा सके। निरीक्षण में कटान खानवाल, मुखानी खडकू, आमखेड़ा, डुबैलबीड़ा, शागुन प्लांटेशन एरिया और सुनारडडा बिहारी नगर जैसे प्रभावित इलाकों का जायजा लिया गया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि नदी के बहाव में कई बड़े पेड़ बहकर जमा हो गए हैं, जिससे जलधारा गांव की ओर मुड़ रही है। इस पर एसडीएम ने वन विभाग व वन निगम को पेड़ों को तत्काल हटाने के आदेश दिए। ग्रामीणों ...