मेरठ, जुलाई 6 -- सिवाया गांव के पास नंद वाटिका कॉलोनी के ऊपर से जा रही एचटी लाइन के एक तार जर्जर हो चुके हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि तार पर चाइनीज मांझा लिपटा हुआ है जिससे स्पार्किंग के चलते तार की मल्टीलेयर में से कई लेयर टूट गई हैं। कुछ लेयर की वजह से ही तार जुड़ा हुआ है। जर्जर होने के चलते तार कभी भी टूट सकता है। 0लाइन के नीचे पार्क है और मंदिर भी बना हुआ है। यहां बच्चे खेलते हैं और लोग पूजा के लिए मंदिर आते हैं। श्रावण माह में श्रद्धालु ज्यादा आएंगे। बिजली विभाग ने कांवड़ यात्रा का देखते हुए पोल तो प्लास्टिक से कवर कर दिए हैं लेकिन जर्जर तार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...