बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाय पालने वालों की आय में वृद्धि करने और देशी नस्ल के गायों के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से 'नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना की शुरुआत की है। जिले में इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों से 17 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन-पत्रों के अनुसार गाय क्रय करने में रूचि न रखने के कारण लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाई है। लक्ष्य पूर्ति ने होने की दशा में मिशन निदेशक ने पत्र जारी के करते हुए कहा कि इच्छुक दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों से स्वदेशी नस्ल की बाह्य प्रदेश से क्रय कर दो गायों (थारपारकर, गिर, साहीवाल एवं हरियाणा) की फिर से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत यदि कोई लाभार्थी देशी गाय की डेरी खोलना चाहत...