हापुड़, नवम्बर 12 -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागर में जिला कार्यकारी समिति के सदस्यों एवं आवेदकों की उपस्थिति में नंद बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नंदिनी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। रेंडमाइजेशन द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में दो लाभार्थियों, मिनी नंदिनी योजना में आठ लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में 14 महिला लाभार्थियों एवं 14 पुरुष लाभार्थियों कुल 28 लाभार्थियों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...