मऊ, जुलाई 3 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गोंठा स्थित नंद बाबा टीले को संरक्षित स्मारक घोषित कराने में अहम भुमिका निभाने वाले रसड़ी निवासी आपदा प्रबंधन अधिकारी सौरभ सिंह का ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम स्वागत किया। ग्रामीण विकास केंद्र के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य झारखंडे राय ने सम्मानित कर स्मृति चिह्न भेंट किया। ग्रामीणों ने उनके प्रयास की सराहना करते हुए अन्य स्थलों के बारे में भी चर्चा की। आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं समाजसेवी सौरभ राय ने कहा कि मेरा प्रयास है कि जनपद की जो भी ऐतिहासिक धरोहरे है उन्हें संरक्षित किया जाए। इसमें प्राचिन मंदिर या धर्मशाला चाहे कुछ भी हो। सभी को पर्यटन विभाग या पुरातत्व विभाग से संरक्षित कराकर विकसित किया जाएगा। जिससे अपना अस्तित्व खो रही धरोहरों को बचाया जा सके। कहा कि इनके पुर्नउत्थान के लिए बुद्...