बाराबंकी, मई 23 -- निन्दूरा। क्षेत्र के बाबागंज के नारायणपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कथा व्यास पंडित पंकज मधुर जी महाराज ने पंडाल में मौजूद श्रृद्धाओं को नंद बाबा की कथा सुनाई। कथावाचक ने कहा कि भगवान के चतुर्भूज रूप को देखकर जब देवकी ने बालरूप में आने का आग्रह किया तो भगवान ने कहा था कि इस रूप में तो वह पूरे समाज की रक्षा कर सकते हैं। लेकिन बालरूप में वह अपनी भी सुरक्षा नहीं कर सकते। यह सुनकर देवकी वसुदेव चिंता में पड़ गए। लेकिन भगवान ने उन्हें बताया कि वह चाहें तो उन्हें तत्काल गोकुल में नंदबाबा के घर पहुंचा सकते हैं। ठीक इसी समय नंदबाबा को एक बेटी हुई, उस बेटी को अपने साथ यहां ले आए। भगवान की ही प्रेरणा से वसुदेव ने भगवान को गोकुल पहुंचा दिया और वहां से यशोदा की बेटी को अपने साथ ले आए। वह जैसे ही इस बेटी क...