नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 8 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी फ्लाईओवर के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सोमवार को नंद नगरी टी-जंक्शन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि यह फ्लाईओवर दिल्ली के सबसे व्यस्त ट्रैफिक कॉरिडोर में से एक में स्थित है और इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। इसे सितंबर के मध्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर खोलने का लक्ष्य रखा गया है। यह फ्लाईओवर वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) को सिग्नेचर ब्रिज से लेकर गाजियाबाद बॉर्डर तक पूरी तरह सिग्नल फ्री बनाने की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। करीब 6-7 किमी लंबा वजीराबाद रोड कई ट्रैफिक कट और अव्यवस्थित चौराहों के कारण जाम से जूझ रहा था। इसे देखते हुए सिग्नल फ...