बुलंदशहर, अगस्त 16 -- नंद घर आनंद भयौ जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी। नंद घर जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई हो बधाई जैसे भजनों के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शनिवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया गया। दिन से लेकर अर्द्धरात्रि श्रीकृष्ण जन्म के समय तक मंदिरों में संकीर्तन चलता रहा। समूचा जनपद में भगवान श्रीकृष्ण की भक्तिमय हो गया। शनिवार को सुबह से ही घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मावा, गोला, मींग, लौकी आदि की पंजीरी तैयार की गईं। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर भोग लगाकर और पूजा-अर्चना करके जन्माष्टमी का श्रद्धालुओं ने उपवास शुरू किया। नगर के साठा स्थित अति प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, भवन देवी मंदिर, श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, आंनदेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, गंगा मं...