लातेहार, अगस्त 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। नंद घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की मधुर भक्ति गीतों के साथ क्षेत्र के सनातनियों ने काफी उत्साह से शनिवार की रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का जश्न मनाया। मौके पर भक्तों ने दिनभर उपवास रख रात्रि में मंदिरों में पीले वस्त्र, मुकुट,बाली,मोर पंख, आदि से सजाए गए भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना की। मध्य रात्रि में घंटा-ध्वनि और शंखनाद के साथ भए प्रगट गोपाला, जय नंदलाला का उद्घोष कर परंपरागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई। मौके पर पुजारी उमेश मिश्र,श्यामनाथ पाठक,यशवंत पाठक,अर्जुन पांडेय, सुरेंद्र पाठक,बीट्टू पाठक आदि ने श्रद्धालुओं को द्वापर में मथुरा के अत्याचारी राजा कंस के कारागार में हुए भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की काफी मार्मिक और रोचक कथा सुनाई। वहीं पुजारियों ने कहा कि जन...