प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री नंदी ने पीडीए सचिव को सुझाव दिया कि शहरी आवास योजना में जिन लोगों को ढाई लाख रुपये के आवास आवंटित किए जा रहे हैं, उनका पंजीकरण शुल्क पांच हजार से घटाकर 500 रुपये करें। जिससे रोज कमाने व खाने वाले लोगों को परेशानी न हो। मंत्री ने सचिव से इस पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सर्किट हाउस में तकरीबन चार घंटे तक चली बैठक में मंडलायुक्त के न आने पर मंत्री ने अगली बैठक में उन्हें भी बुलाने के निर्देश दिए। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी देकर डीएम से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए...