एटा, अगस्त 14 -- जगत के पालनहार, यशोदा के लाल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 16 अगस्त यानि कल जिले भर में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। बाजारों में भगवान की आकर्षक मूर्तियां, झूले और पोशाकें भी खूब खरीदी जा रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी बृज क्षेत्र के एटा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। घरों, मंदिरों और सड़कों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भगवान के जन्म से जुड़ी आकर्षक और सुंदर झांकियां सजाई जाएंगी। इसके लिए घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई हैं और मंदिरों में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी की तैयारी में बाजारों में मेवे और मिठाइयों के अलावा फैंसी ड्रेस, झूले, भगवान की मूर्तियां और पोस्टर की खरीदारी हो रही है। लोग जन्माष्टमी...