रामगढ़, अगस्त 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। सीसीएल कॉलोनी परिसर स्थित इस मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और सजावटी वस्तुओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रात्रि 10 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई। पूजन का दायित्व पुरोहित जर्नादन पाठक ने निभाया, वहीं यजमान सुरेंद्र यादव व उनकी पत्नी आशा देवी ने विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न कराया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात्रि 12 बजे का संकेत दिया, मंदिर प्रांगण नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की. के जयघोष से गूंज उठा। ढोल, मंजीरा, घंटा और शंख की ध्वनि से वातावरण कृष्णमय हो गया। रात्रि में गिरधर गोपाल की आरती के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसा...